बिहारः पटना में राहुल गांधी से मिले सांसद पप्पू यादव! आंबेडकर की प्रतिमा भेंट की, सीडब्ल्यूसी बैठक को बताया ऐतिहासिक

पटना। बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में राजनीतिक हलचल लगातार तेज होती जा रही है। विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच आज कांग्रेस कार्य समिति की सीडब्ल्यूसी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में भाग लेने के लिए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पटना पहुंचे। इस दौरान पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बिहार आने पर राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया। बुधवार को सामने आई तस्वीर में पप्पू यादव को राहुल गांधी को डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की एक प्रतिमा भेंट करते हुए देखा जा सकता है। तस्वीर में दोनों ही नेता काफी सहज नजर आ रहे हैं। राहुल गांधी ने इस दौरान स्वागत करने वालों से हाथ मिलाया और सीधे सदाकत आश्रम रवाना हो गए, जहां सीडब्ल्यूसी की बैठक हो रही है। यह बैठक 1940 के बाद बिहार में पहली बार हो रही है। बैठक से पहले पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में कांग्रेस कार्यसमिति की ऐतिहासिक बैठक हो रही है, आजादी से पहले बिहार में देश को आजाद कराने के लिए कांग्रेस कार्यसमिति की बैठकें हुई। अब बिहार में यह बैठक देश को वोट चोरों से आजाद कराने के लिए हो रही है, निश्चित तौर पर इसके बाद ऐलान किया जाएगा वोट चोरो भारत छोड़ो।