Awaaz24x7-government

बिहारः फिर बढ़ेगी लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें! लैंड फॉर जॉब से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में रोजाना सुनवाई करेगी कोर्ट

 Bihar: Lalu Prasad Yadav's troubles will increase again! The court will hold daily hearings in the money laundering case related to the Land for Jobs scam.

पटना। राष्ट्रीय जनता दल के संस्थापक अध्यक्ष लालू यादव की मुश्किलें फिर बढ़ने वाली हैं। दिल्ली की स्पेशल कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस में बड़ा आदेश दिया है। अब लैंड फॉर जॉब केस की 13 अक्टूबर से सुनवाई रोज़ाना यानी डे-टू-डे आधार पर होगी। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने कहा कि लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी और तेज प्रताप यादव, बेटियां मीसा भारती और हेमा यादव के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस की सुनवाई अब हर दिन होगी। कोर्ट ने साफ किया कि आरोपियों को केस से जुड़े सभी डॉक्यूमेंट्स की साफ और पढ़ने लायक कॉपी मिलनी चाहिए। इसके लिए ईडी जांच अधिकारी और आरोपियों के वकील मिलकर कोर्ट रिकॉर्ड देखेंगे। बता दें कि लैंड फॉर जॉब्स स्कैम में लालू प्रसाद यादव पर रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लेने का आरोप है। इस मामले में ईडी ने पहले चार्जशीट दायर की थी और अब सप्लीमेंट्री चार्जशीट भी दाखिल हुई है। कोर्ट का आदेश 20 सितंबर को आया और अब 13 अक्टूबर से इस केस की रोज़ाना सुनवाई शुरू होगी। साफ है कि अब ये मामला तेजी से आगे बढ़ेगा।