Awaaz24x7-government

बिहारः पुलिस और कुख्यात अपराधी धर्मेन्द्र यादव के बीच मुठभेड़! पैर में लगी गोली, लूट और हत्या जैसे मामलों में वांछित था आरोपी

Bihar: Encounter between police and notorious criminal Dharmendra Yadav! The accused was wanted in cases like robbery and murder, shot in the leg

सीवान। बिहार से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां सीवान जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गयी। इस मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी धर्मेंद्र यादव के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक सीवान की विशेष जांच दल (एसआईटी) और भगवानपुर हाट थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मतनपुरा गांव में यह ऑपरेशन चलाया। इस दौरान धर्मेंद्र यादव के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी धर्मेंद्र यादव मतनपुरा गांव में छिपा हुआ है। इसके आधार पर एसआईटी और भगवानपुर हाट थाना पुलिस की टीम ने गांव में छापेमारी की। इधर पुलिस को देखते ही धर्मेंद्र ने भागने की कोशिश की और पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें धर्मेंद्र के पैर में गोली लगी। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से एक पिस्टल बरामद की। बता दें कि धर्मेंद्र यादव लंबे समय से पुलिस के लिए वांछित था। उस पर सीवान जिले के विभिन्न थानों में हत्या, लूट और अन्य गंभीर अपराधों के कई मामले दर्ज हैं।