Awaaz24x7-government

बिहारः सीएम नीतीश कुमार पहुंचे वाल्मीकिनगर! 1100 करोड़ रुपये की दी सौगात, लाभार्थियों से की मुलाकात

 Bihar: CM Nitish Kumar arrives in Valmikinagar, presents a gift of ₹1,100 crore, meets beneficiaries

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को वाल्मीकिनगर में करीब 1100 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया। इससे पहले यहां पहुंचने पर लोगों ने सीएम नीतीश कुमार का भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद रहे। इसके बाद मुख्यमंत्री ने लाभुक महिलाओं से मुलाकात की और उनसे सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने को लेकर बातचीत की। उन्होंने कहा कि सरकार की हर पहल का मकसद गरीब, किसान और महिलाओं को सशक्त बनाना है। मुख्यमंत्री इसके बाद वाल्मीकि सभागार पहुंचे, जहां उन्होंने जीविका दीदियों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं की सराहना करते हुए कहा कि इनके प्रयास से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिल रही है। वहीं कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए गए थे। सीएम का यह दौरा भले ही सिर्फ़ 42 मिनट का रहा, लेकिन इस दौरान उन्होंने क्षेत्र को बड़े पैमाने पर सौगातें दीं। सीएम ने कहा कि योजनाओं के लागू होने से आने वाले समय में रोज़गार, शिक्षा, आधारभूत संरचना और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इससे न सिर्फ़ वाल्मीकिनगर, बल्कि पूरे पश्चिम चंपारण जिले की तस्वीर बदलेगी।