Awaaz24x7-government

बिहारः भाजपा की चुनाव अभियान समिति का ऐलान! 45 सदस्यों को सौंपी जिम्मेदारी

 Bihar: BJP's election campaign committee announced! 45 members assigned responsibilities

पटना। बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इस बीच चुनाव को ध्यान में रखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी इलेक्शन कैंपेन कमेटी का ऐलान कर दिया है। इस समिति में 45 सदस्य हैं। बीजेपी की तरफ से रविवार को चुनाव अभियान समिति की घोषणा की गई। समिति का ऐलान होने से एक दिन पहले केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने समस्तीपुर में मिथिला और तिरहुत क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की थी। एक्स पर एक पोस्ट में गृहमंत्री शाह ने इस बात पर जोर दिया कि सभी कार्यकर्ता मोदी जी के विजन और ‘विकसित बिहार’ के मिशन के साथ जमीनी स्तर पर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं ताकि आगामी विधानसभा चुनावों में एनडीए को भारी बहुमत मिले। अमित शाह ने कहा कि बिहार के समस्तीपुर में मैंने मिथिला और तिरहुत क्षेत्र के जिला स्तर के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आगामी चुनावों के संबंध में बैठक की और उचित निर्देश दिए। इन क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले 12 संगठनात्मक जिलों के सभी कार्यकर्ता मोदी जी के विजन और ‘विकसित बिहार’ के मिशन को प्रत्येक क्षेत्र के प्रत्येक निवासी तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं ताकि एनडीए को भारी बहुमत मिले। इससे पहले शाह ने बिहार के अररिया में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह चुनाव पूरे बिहार से घुसपैठियों को बाहर निकालने का है और वादा किया कि भाजपा बिहार की पवित्र धरती से सभी घुसपैठियों को बाहर निकाल देगी।