Awaaz24x7-government

बिहारः सासाराम में जुटे इंडिया ब्लॉक के दिग्गज! राहुल गांधी ने कहा- चुनाव आयोग और बीजेपी की मिलीभगत से हो रही वोट चोरी

Bihar: Big leaders of India Block gathered in Sasaram! Rahul Gandhi said- Vote theft is happening due to collusion of Election Commission and BJP

सासाराम। बिहार के सासाराम में आज रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी 16 दिन की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत की है। इस यात्रा को विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक आगामी बिहार विधानसभा चुनावों से पहले ‘वन पर्सन, वन वोट’ के सिद्धांत की रक्षा के लिए एक बड़ा अभियान बताया है। यात्रा 1 सितंबर को पटना में एक मेगा रैली के साथ समाप्त होगी। इससे पहले विपक्षी गठबंधन ने सासाराम में एक सभा को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि बिहार का चुनाव चोरी नहीं करने देंगे। रैली को राजद सुप्रीमो लालू यादव, तेजस्वी यादव, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत बिहार में विपक्षी गठबंधन में शामिल अन्य पार्टियों के नेताओं ने भी संबोधित किया। तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू जी हमेशा कहते रहे हैं कि वोट का राज मतलब छोट का राज होता है। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी और चुनाव आयोग के बीच गठबंधन का आरोप लगाया।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में एसआईआर कर असली वोटर काटकर, नए वोटर जोड़कर चुनाव जीतने की कोशिश करेंगे, लेकिन बिहार की जनता वोट चोरी नहीं करने देगी। पूरे देश को पता है, पहले नहीं पता था कि चोरी कैसे करता है चुनाव आयोग, लेकिन अब सबको पता है। हम इनकी चोरी पकड़कर जनता को दिखाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी और एनडीए उद्योगपतियों के साथ धंधा चलाने का काम करते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि हमने जांच शुरू की तो पता चला कि एक विधानसभा में 1 लाख से ज्यादा वोट चोरी हुए हैं जिसकी वजह से लोकसभा चुनाव में कर्नाटक में ये सीट बीजेपी ने जीती। चुनाव आयोग मुझसे ऐफिडेविट मांग रहा है। बीजेपी से नहीं मांगते। उन्हीं का डेटा है और मुझसे ऐफिडेविट मांग रहे हैं। चुनाव आयोग ने वीडियोग्राफी देने से इनकार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि लोकसभा-विधानसभा के चुनाव चोरी किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम बिहार का चुनाव इन्हें चोरी नहीं करने देंगे।