Awaaz24x7-government

बिहारः जल्द हो सकता है विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान! अगले सप्ताह राज्य का दौरा कर सकती है निर्वाचन आयोग की टीम

Bihar: Assembly election dates may be announced soon! Election Commission team may visit the state next week.

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान जल्द हो सकता है। खबरों के मुताबिक भारत निर्वाचन आयोग की टीम अगले सप्ताह बिहार का दौरा कर सकती है। माना जा रहा है कि इस दौरे के साथ ही बिहार में चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो जाएगी। अनुमान है कि बिहार में विधानसभा चुनाव कार्यक्रम दशहरा 2 अक्टूबर और दिवाली 19 अक्टूबर के बीच घोषित हो सकता है। यह ध्यान में रखते हुए किया जाएगा कि नई विधानसभा 22 नवंबर तक बन जाए। हालांकि छठ पूजा भी इस चुनाव कार्यक्रम के दौरान पड़ सकती है। बता दें कि बिहार में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत अंतिम मतदाता सूची 30 सितंबर तक प्रकाशित हो जाएगी। इसके बाद चुनाव की घोषणा का रास्ता साफ हो जाएगा। इस बीच निर्वाचन आयोग दशहरा के तुरंत बाद राष्ट्रीय स्तर पर भी विशेष गहन पुनरीक्षण शुरू करने की तैयारी में है। आयोग इसे चरणबद्ध तरीके से लागू कर सकता है, ताकि सभी राज्यों में एक साथ काम का बोझ न बढ़े।