उत्तराखण्ड में बारिश का बड़ा अलर्ट! इस जिले में अगले दो दिन बंद रहेंगे स्कूल, रोकी गई बदरीनाथ यात्रा

चमोली। उत्तराखण्ड में मौसम के तल्ख तेवर डरा रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग ने कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताई है, जिसके चलते शासन-प्रशासन अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। वहीं पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। इधर मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए हुए चमोली जिले में दो दिनों तक स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। दरअसल मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। जिसके मद्देनजर चमोली जिले में सभी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 वीं तक) एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में 13 और 14 अगस्त को अवकाश घोषित किया गया है। जिसके तहत शासकीय, गैर शासकीय और निजी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर दो दिन की छुट्टी का ऐलान किया गया है। चमोली जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी/अपर जिलाधिकारी की ओर से यह आदेश जारी किया गया है। वहीं मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली को जिले के सभी स्कूलों और जिला कार्यक्रम अधिकारी (बाल विकास) को समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में आदेश का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर चमोली जिला प्रशासन ने बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर रोक लगाई है। इधर हरिद्वार में देर रात से लगातार हो रही बारिश के कारण चंडी पुल की एप्रोच रोड धंस गई, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। बाद में ट्रैफिक को नए पुल से रवाना किया गया। उधर चंडी देवी मंदिर पैदल मार्ग पर भी भू-धंसाव देखने को मिला। जिसके बाद मंदिर का पैदल मार्ग एहतियातन बंद कर दिया गया।