Awaaz24x7-government

बड़ी खबरः उत्तराखण्ड पहुंचे उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़! हल्द्वानी आर्मी हैलीपेड पर हुआ भव्य स्वागत, पुलिस और प्रशासनिक अमला अलर्ट

Big news: Vice President Jagdeep Dhankhar reached Uttarakhand! Grand welcome at Haldwani Army helipad, police and administrative staff on alert

नैनीताल। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज बुधवार को तीन दिवसीय उत्तराखण्ड भ्रमण पर हल्द्वानी पहुंचे। इस दौरान हल्द्वानी आर्मी हैलीपेड पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने उनका जोरदार स्वागत किया। इधर उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के दौरे को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अमला पूरी तरह अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। पुलिस द्वारा जहां ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है, वहीं सुरक्षा के मद्देनजर भारी फोर्स तैनात की गयी है। हल्द्वानी आर्मी हैलीपेड पर पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या, सांसद अजय भट्ट, मेयर गजराज बिष्ट, उपाध्यक्ष वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति उत्तराखंड दीपक महरा, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, आईजी रिद्धिम  अग्रवाल, जिलाधिकारी वंदना, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा, कर्नल जतिन ढील्लन, स्टेशन कमांडर हल्द्वानी ने उनका जोरदार स्वागत किया।