बड़ी खबरः ऐतिहासिक पल का साक्षी बना उत्तराखंड विधानसभा भवन! इनके बीच सहयोग ज्ञापन पर हुए हस्ताक्षर, जानें क्यों है खास

Big news: Uttarakhand Vidhansabha Bhawan witnessed a historic moment! Memorandum of cooperation was signed between them, know why it is special

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा भवन आज एक ऐतिहासिक पल का साक्षी बना। यहां अंतर्राष्ट्रीय संसदीय अध्ययन, शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान और स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय जौलीग्रांट के बीच सहयोग ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। बता दें कि यह कार्यक्रम उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण के नेतृत्व एवं संरक्षण में संपन्न हुआ। वहीं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने बताया कि इस रणनीतिक साझेदारी का उद्देश्य नीति नवाचार, संसदीय अनुसंधान एवं प्रशिक्षण, जल प्रबंधन, पर्यावरणीय स्थिरता, महिला सशक्तिकरण और जनभागीदारी आधारित शासन को सशक्त बनाना है। उन्होंने बताया की यह एमओयू दोनों संस्थानों के बीच शैक्षणिक और व्यवहारिक सहयोग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।