Awaaz24x7-government

उत्तराखण्डः यूकेएसएसएससी पेपर लीक का मामला! नेता प्रतिपक्ष आर्य ने सीएम धामी को लिखा पत्र, सीबीआई जांच की उठाई मांग

Uttarakhand: Leader of the Opposition Arya writes to CM Dhami over UKSSSC paper leak, demanding a CBI investigation

देहरादून। यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड अधीनस्थव सेवा चयन आयोग द्वारा 21 सितंबर 2025 को प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर भर्ती परीक्षा आयोजित करवाई गई थी। परीक्षा के पहले दिन पुलिस ने दो आरोपियों को परीक्षा में पास करवाने के नाम पर 15 लाख लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। परीक्षा के दिन पेपर आरंभ होने के एक घंटे के भीतर ही प्रश्न पत्र के कुछ पेज सोशल मीडिया पर जारी कर दिए गए थे। कठोर प्रतिस्पर्धा के युग में 1 नंबर से भी कई परीक्षार्थी बाहर हो जाते हैं इसलिए प्रश्न पत्र के कुछ पेजों का बाहर आना और सोशल मीडिया द्वारा प्रकाशित किया जाने की प्रामाणिक घटना को ‘पेपर लीक’ की श्रेणी में रखा जाना चाहिए। नकल कानून के बाद भी परीक्षा में नकल की इस प्रमाणिक घटना से प्रदेश के परीक्षार्थियों, विद्यार्थियों, युवाओं, अभिवावकों और आम जन का राज्य में हो रही परीक्षाओं की निष्पक्षता से विश्वास समाप्त हो गया है। बार-बार परीक्षाओं में नकलों के मामले आने और आरोपियों के फिर आसानी से जमानत पर छूटने से राज्य के निवासियों का राज्य की जांच एजेंसियों की जांच से भी भरोसा समाप्त हो गया है। अतः राज्य की जनता का परीक्षा और जांच की निष्पक्षता पर विश्वास बनाए रखने के लिए परीक्षार्थियों की मांग के अनुसार उक्त परीक्षा निरस्त कर पुनः परीक्षा आयोजित करने तथा इस परीक्षा के पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जानी चाहिए।