Awaaz24x7-government

उत्तराखण्ड बिग ब्रेकिंगः पेपर लीक मामला! सीएम धामी ने दी सीबीआई जांच की संस्तुति, छात्रों पर दर्ज मुकदमे होंगे वापस

Uttarakhand Big Breaking: Paper Leak Case! CM Dhami recommends CBI investigation, cases against students to be withdrawn

देहरादून। उत्तराखण्ड से एक बड़ी खबर सामने आई है। यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले को लेकर देहरादून में धरना प्रदर्शन कर रहे युवाओं के बीच आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सीबीआई जांच की संस्तुति दी। बता दें कि  पेपर लीक प्रकरण पर भारी संख्या में युवा पिछले 8 दिनों से देहरादून के परेड ग्राउंड में धरना दे रहे हैं। इस दौरान प्रदेशभर के युवा पेपर लीक की सीबीआई जांच, लिक हुए पेपर को रद्द करने की मांग कर रहे थे, जिसमें सीबीआई जांच की मांग सरकार द्वारा मान ली गई है। इससे पहले सरकार ने इस मामले में हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज यूसी ध्यानी की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया था, जो लगातार मामले की जांच कर रही है।

अभी तक की जांच में पेपर लीक का मुख्य आरोपी खालिद के साथ ही उसकी बहन साबिया को एसआईटी गिरफ्तार कर चुकी है। साथ ही इस मामले में असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन, हरिद्वार परीक्षा केंद्र के सेक्टर मजिस्ट्रेट और एक एसआई समेत दो पुलिसकर्मी निलंबित हो चुके हैं। आपको यह भी बता दें कि इससे पहले जिलाधिकारी सविन बंसल और एसएसपी अजय सिंह ने युवाओं से बात की थी। इसके बाद आला अधिकारी भी युवाओं से बात करने पहुंचे थे। लेकिन युवा सीबीआई जांच की मांग पर अड़े थे। आठवें दिन आखिरकार सीएम धामी मौके पर पहुंचे और परीक्षा मामले में चल रही हर कार्रवाई के बारे में युवाओं को बताया है। वहीं सीएम ने युवाओं की मांग पर हामी भरी। मुख्यमंत्री ने धरना दे रहे युवाओं को सीबीआई जांच के लिए लिखकर संस्तुति दी है। उन्होंने युवाओं से कहा कि परीक्षा देने वाले छात्रों पर जो भी मुकदमे हैं वो वापस लिए जाएंगे। इसके लिए उन्हें नाम की लिस्ट दे दी जाए।