पेपर लीक मामलाः जांच-पड़ताल के लिए टिहरी पहुंची एसआईटी की टीम! बयान दर्ज कराने पेश हुए दो युवक, दिए सुझाव

देहरादून। यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एसआईटी की टीम आज जांच-पड़ताल करने नई टिहरी जिला सभागार पहुंची। इस दौरान टीम के सामने अपने बयान दर्ज कराने के लिए दो युवक ही पेश हुए। पेपर लीक मामले को लेकर अभ्यर्थी विकास बिजलवान ने कहा कि पहले सब ठीक था, लेकिन जब सोशल मीडिया में वायरल ऑडियो, वीडियो में पेपर को लेकर सुना कि हम अंदर सब ठीक कर देंगे तो काफी दुख हुआ। उन्होंने परीक्षा की पारदर्शिता पर कई सवाल उठाते हुए अपने सुझाव भी दिए। इस दौरान जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल की मौजूदगी में हुई एसआईटी की जांच पड़ताल में अभ्यर्थी ने अपना पक्ष रखा। बता दें कि पेपर लीक मामले को लेकर प्रदेशभर में युवाओं में खासा रोष देखने को मिल रहा है। युवा मामले की सीबीआई जांच करने की मांग उठा रहे हैं। वहीं इस मामले में सियासत भी गरमाती जा रही है। कांग्रेस सहित तमाम पार्टियां इस मामले को लेकर सरकार को घेरने में जुटी हुई हैं। इधर देहरादून में युवाओं का प्रदर्शन लगातार जारी है।