बड़ी खबरः गदरपुर में बीडीसी चुनाव जीते प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र न दिए जाने का मामला! हाईकोर्ट ने दिए सख्त निर्देश, आज रात तक उपलब्ध कराएं प्रमाण पत्र

नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट में गदरपुर क्षेत्र की ग्राम सभा में बीडीसी का चुनाव जीते 5 प्रत्याशियों को ब्लॉक द्वारा अभी तक प्रमाण पत्र न दिए जाने को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट की खंडपीठ ने सम्बंधित रिटर्निंग अधिकारी को निर्देश जारी कर आज रात तक प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने को कहा है। ताकि ये लोग कल होने वाले जिलाध्यक्ष पद के चुनाव में वोट कर सकें। बता दें कि गदरपुर क्षेत्र की ग्राम सभा से बीडीसी मेंबर का चुनाव जीती नीमा देवी व अन्य ने उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर कहा है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों से क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव जीते हैं, बावजूद इसके ब्लॉक कार्यालय से उन्हें प्रमाण पत्र जारी नही किया गया। याचिका में कहा गया है कि बिना प्रमाण पत्र के वे कल 14 अगस्त को होने वाले ब्लॉक प्रमुख के चुनाव प्रकिया में प्रतिभाग नही कर पाएंगे। याचिकाकर्ता ने उच्च न्यायालय से प्रमाण पत्र जारी कराने की प्रार्थना की थी, जिसपर कोर्ट ने आज रात तक निर्वाचन अधिकारियों को प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देश जारी किए है।