Awaaz24x7-government

बड़ी खबरः टांडा जंगल में शव मिलने का मामला! हत्या नहीं आत्महत्या की आशंका, पुलिस ने संदिग्ध को उठाया, शाम तक हो सकता है खुलासा

Big news: Case of dead body found in Tanda forest! Suspected to be suicide and not murder, police picked up the suspect, may be revealed by evening

रुद्रपुर। नैनीताल रोड स्थित टांडा जंगल में सड़क किनारे मिली लाश के मामले में एक हैरान करने वाली बात सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक मामले में हत्या नहीं आत्महत्या का अंदेशा जताया जा रहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक युवक ने हल्द्वानी स्थित एक होमस्टे में फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। जब होमस्टे संचालक को इसकी जानकारी लगी तो वह घबरा गया और युवक के शव को गाड़ी में रखकर टांडा जंगल में फेंक गया। सूत्रों की मानें तो पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। आज देर शाम तक पुलिस इस मामले का खुलासा कर सकती है। बता दें कि नैनीताल रोड स्थित टांडा जंगल में सोमवार को सड़क किनारे मिले युवक के शव की शिनाख्त पिथौरागढ़ के थाना नाचनी मूर्ति नापड़ निवासी भूपेंद्र सिंह चुफाल उर्फ बॉबी पुत्र नंदन सिंह चुफाल के रूप में हुई थी। मृतक की बहन हेमा ने रुद्रपुर पहुंचकर शव की पहचान की थी। मृतक के परिजनों ने बताया था कि उसकी एक वर्ष पहले ही शादी हुई थी। बताया कि दिल्ली से घर के लिए चलने के दौरान रास्ते में पत्नी से फोन पर भी बात हुई थी। इसके बाद फोन स्विच ऑफ हो गया।