Awaaz24x7-government

बड़ी खबरः सीतापुर जेल से रिहा हुए आजम खान! बसपा में जाने की अटकलों का दिया जवाब, बोले- पत्ता-पत्ता, बूटा-बूटा हाल हमारा जाने...

 Big news: Azam Khan released from Sitapur jail! He responded to speculation about joining the BSP, saying, "Every leaf, every plant knows my condition..."

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान आज मंगलवार को सीतापुर जेल से रिहा हो गए हैं। लगभग दो साल बाद मिली इस राहत पर उनके समर्थकों और परिवार में खुशी का माहौल है। रिहाई के बाद आजम खान ने शायराना अंदाज में कहा कि पत्ता-पत्ता, बूटा-बूटा हाल हमारा जाने है। बीएसपी जॉइन करने के सवाल पर उन्होंने आगे कहा कि अभी वे इलाज कराएंगे, सेहत पर ध्यान देंगे और उसके बाद आगे की रणनीति तय करेंगे। इससे पहले  उनके बेटे अब्दुल्ला और अदीब के साथ आजम खान दो गाड़ियों के काफिले के साथ रामपुर के लिए रवाना हुए। इस दौरान जेल परिसर और उसके आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। उन्हें जेल के साइड गेट से बाहर निकाला गया। बता दें कि कुछ हफ्ते पहले खबर आई थी कि आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा ने दिल्ली में बसपा सुप्रीमो मायावती से मुलाकात की है। सोशल मीडिया पर ये खबर वायरल हो गई। वहीं जून में जेल में आजम खान से मिलने पहुंची तंजीम से पूछा गया कि क्या सपा आजम खान का समर्थन कर रही है, तो उन्होंने कहा कि मुझे अब किसी पर भरोसा नहीं है। अब सिर्फ अल्लाह ही मदद कर सकता है।