बड़ी खबरः जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख का चुनाव! कांग्रेसी पहुंचे हाईकोर्ट, नैनीताल में जबरदस्त हंगामा, डीएम, एसएसपी और आईजी कुमाऊं वर्चुअली माध्यम से कोर्ट में हुए पेश

नैनीताल। उत्तराखण्ड में आज 14 अगस्त को जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के लिए मतदान चल रहा है। इस बीच नैनीताल में सियासी माहौल पूरी तरह गरमाया हुआ है। इस दौरान कांग्रेस ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस बीच कांग्रेस कार्यकर्ता न्याय की मांग को लेकर हाईकोर्ट पहुंच गए हैं। वहीं इस मामले में डीएम, एसएसपी और आईजी कुमाऊं वर्चुअली माध्यम से कोर्ट में पेश हुए हैं। फिलहाल नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या, विधायक सुमित हृदयेश, भुवन कापड़ी, संजीव आर्या समेत तमाम कांग्रेसी नेता हाईकोर्ट में डटे हुए हैं। बता दें कि मतदान की प्रक्रिया आज सुबह 10 बजे से शुरू हुई जो दोपहर 3 बजे तक चलेगी। इसके बाद आज ही वोटों की गिनती भी होगी। वहीं नतीजे आज देर शाम तक घोषित हो जाएंगे। गौरतलब है कि हरिद्वार जिले को छोड़कर शेष 12 जिलों में पंचायत चुनाव हुए हैं। बीजेपी पहले ही 5 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष के पद निर्विरोध जीत चुकी है। इसी तरह 17 ब्लॉक प्रमुख भी बीजेपी के निर्विरोध बन चुके हैं। ब्लॉक प्रमुख के कुल 84 पद हैं।