Awaaz24x7-government

बड़ी खबरः राम मंदिर समेत कई धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने की फिराक में था अदनान! एटीएस ने किए सनसनीखेज खुलासे, लिंक में जानें पूरा मामला

Big news: Adnan was planning to target several religious sites, including the Ram Temple! ATS makes sensational revelations; learn the full story in the link.

लखनऊ। दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया आईएस का संदिग्ध आतंकी अदनान को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। बताया जा रहा है कि आतंकी अदनान राम मंदिर समेत प्रदेश के कई हिंदू धार्मिक स्थलों को निशाना बनाने की फिराक में था। इसी वजह से दिल्ली भेजी गई एटीएस के अधिकारियों की टीम बीते करीब 48 घंटे से उसके मंसूबों का पता लगाने में जुटी है। बता दें कि अदनान को एटीएस ने हाईकोर्ट के जज को धमकी देने के आरोप में पिछले साल गिरफ्तार था, हालांकि वह करीब 5 महीने के बाद जेल से छूट गया था। बता दें कि भोपाल निवासी अदनान ने बीते वर्ष जून माह में वाराणसी स्थित ज्ञानवापी परिसर का सर्वे कराने वाले हाईकोर्ट के जज रवि कुमार दिवाकर को धमकी दी थी। उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जज की फोटो पोस्ट करने के साथ लाल रंग से काफिर लिखा था। साथ ही, उसने अंग्रेसी में लिखा था कि ‘काफिर का खून हलाल है, उन लोगों के लिए जो दीन ‘गरीब’ के लिए लड़ रहे हैं। जज को धमकी देने के मामले के बाद हरकत में आई एटीएस ने भोपाल से दबोच लिया था, लेकिन वह करीब 5 माह बाद जमानत पर छूट गया और भोपाल जाकर जिहादी गतिविधियों को अंजाम देने की साजिश रचने लगा। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की नजर पड़ने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इसकी सूचना मिलते ही एटीएस की टीम को तत्काल शनिवार को दिल्ली भेजा गया, जो लगातार अदनान से पूछताछ कर रही है।