Awaaz24x7-government

BiG BreakinG: हैलो... मैं स्वाति मालीवाल बोल रही हूं! दिल्ली सीएम हाउस में मेरे साथ मारपीट हुई है, दिल्ली पुलिस को आया कॉल

BiG BreakingG: Hello... I'm Swati Maliwal! I was assaulted in Delhi CM House, Delhi Police got a call

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से एक बड़ा मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों की मानें तो आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल की ओर से सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। पुलिस सूत्रों का दावा है कि सीएम हाउस के भीतर से दिल्ली पुलिस को पीसीआर कॉल की गई। कॉल करने वाले ने खुद को स्वाति मालीवाल बताया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि दिल्ली सीएम आवास के भीतर से सोमवार सुबह नौ बजे दिल्ली पुलिस को दो पीसीआर कॉल की गई। कॉल करने वाले ने बताया कि वह स्वाति मालीवाल बोल रही हैं। उन्होंने सीएम हाउस के भीतर खुद के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया। ये आरोप मुख्यमंत्री केजरीवाल के पीए विभव कुमार पर लगाए गए हैं। पीसीआर कॉल कर बताया गया कि विभव ने मुझे पिटवा दिया। इलाके की पुलिस मौके पर पहुंची है लेकिन पुलिस सीएम हाउस के भीतर नहीं जा सकती। इस सूचना के बाद पुलिस जब मौके पर पहुंची तो स्वाति वहां नहीं मिली। प्रोटोकॉल के तहत दिल्ली पुलिस सीएम हाउस के भीतर नहीं जा सकती। फिलहाल पुलिस पीसीआर कॉल की सच्चाई का पता लगाने में जुटी है। हालांकि पुलिस को अभी तक इस संबंध में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। स्वाति मालीवाल की ओर से भी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। बता दें कि विभव कुमार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक हैं।