Awaaz24x7-government

बिग ब्रेकिंगः हाईकोर्ट में जिला पंचायत चुनाव के वोट को चुनौती! काउंटिंग के दौरान कैमरा ऑफ करके एक वोट को ओवर राइटिंग कर बदले जाने का आरोप

Big Breaking: Vote of Zila Panchayat election challenged in High Court! Allegation of changing a vote by overwriting it by turning off the camera during counting

उत्तराखंड के नैनीताल में जिला पंचायत चुनाव के वोट को लेकर एक बड़ा मामला हाईकोर्ट में पहुंच गया है। आरोप है कि रात में काउंटिंग के दौरान कैमरा ऑफ करके एक वोट को ओवर राइटिंग कर बदला गया है,जिसकी फॉरेंसिक जांच की मांग और इस मामले में निर्वाचित प्रतिनिधि को शपथ से रोकने की मांग की गई है।

 जिला पंचायत चुनाव में वोटों की गिनती के दौरान एक वोट को लेकर विवाद हुआ है। आरोप है कि रात में काउंटिंग के दौरान कैमरा ऑफ करके एक वोट को ओवर राइटिंग कर बदला गया है। इस मामले में हाईकोर्ट में याचिका दायर कर निर्वाचित प्रतिनिधि को शपथ से रोकने की मांग की गई है। हाईकोर्ट ने इस मामले में प्रारंभिक सुनवाई के दौरान इलेक्शन कमीशन जाने की सलाह दी है।

अब इस मामले में अगली सुनवाई आज दो बजे होगी। देखना होगा कि कोर्ट इस मामले में क्या फैसला सुनाता है। 

 

गौरतलब है कि इससे पहले भी नैनीताल जिला पंचायत चुनाव विवादों में रहा है। आरोप है कि मतदान के दौरान हथियारबंद गिरोह की मौजूदगी थी और कुछ जिला पंचायत सदस्यों का अपहरण भी किया गया था। इस मामले में हाईकोर्ट ने एसएसपी से विस्तृत शपथपत्र तलब किया था।