Awaaz24x7-government

बिग ब्रेकिंगः यहां लगातार कहर बरपा रही मूसलाधार बारिश, भूस्खलन और बाढ़ से मचा हाहाकार! कई लोगों की हुई मौत

Big Breaking: Torrential rains, landslides and floods wreaking havoc here! many people died

नई दिल्ली। केरल में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। बारिश और बाढ़ के चलते यहां लोगों में हाहाकार मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि बारिश, बाढ़ और भूस्खलन के चलते अबतक कई लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं बचाव और राहत कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीमों द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। वहीं बारिश के चलते नदियों का जलस्तर पर बढ़ गया है। बताया जाता है कि कोट्टयम जिले के कोट्टक्कल इलाके में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन हादसे में 3 और शवों को बरामद किया गया है। अब तक हादसे में मरने वालों की संख्या 9 हो गई है। वहीं एर्नाकुलम जिले में भारी बारिश के कारण मुवत्तुपुझा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। प्रभावित जिलों में राहत प्रयासों के लिए मध्यम-लिफ्ट हेलीकाप्टर शामिल किए गए हैं। भारतीय वायु सेना ने इसकी जानकारी दी है। वहीं मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, कोट्टायम, अलाप्पुझा, एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम और कोझीकोड के ग्यारह जिलों में भारी बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हम भारी बारिश और बाढ़ के मद्देनजर केरल के कुछ हिस्सों में स्थिति की लगातार निगरानी कर रहे हैं। केंद्र सरकार जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए हर संभव मदद करेगी। बचाव कार्यों में मदद के लिए एनडीआरएफ की टीमें पहले ही भेजी जा चुकी हैं। सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।