Awaaz24x7-government

Big Breaking: स्वाति मालीवाल केस! जांच के लिए सीएम आवास पहुंची पुलिस और फारेंसिक टीम, बिभव को तलाश रही कई टीमें

Big Breaking: Swati Maliwal Case! Police and forensic team reached CM residence for investigation, many teams are searching for Bibhav

नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस और एफएसएल टीम जांच के लिए सीएम हाउस पहुंची। वहीं पुलिस ने आरोपी विभव कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। शुक्रवार को स्वाति के मजिस्ट्रेट के सामने सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज करवाए गए हैं। शुक्रवार सुबह स्वाति को लेकर दिल्ली पुलिस उनके घर सीआर पार्क से निकली थी। इससे पहले गुरुवार देर रात स्वाति का मेडिकल एग्जामिनेशन कराया गया है। वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग ने आज विभव कुमार को भी तलब किया है। हालांकि विभव के बारे में कोई जानकारी नहीं है। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने विभव के खिलाफ धारा 32, 506, 509 और 354 के तहत एफआईआर दर्ज की है। दिल्ली कांंग्रेस चीफ देवेंद्र यादव ने इस मामले में कहा कि सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए अगर किसी महिला के साथ कुछ अत्याचार हुआ है तो। सही से जांच होनी चाहिए और उसके बाद कुछ निकलता है तो सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।वहीं NCW ने एक्स पर पोस्ट किया और लिखा, एनसीडब्ल्यू के अधिकारियों ने दिल्ली के सिविल लाइन्स के एसीपी के साथ मिलकर विभव कुमार को उनके आवास पर सुनवाई का नोटिस देने का प्रयास किया। जब घर में रहने वालों ने नोटिस लेने से इनकार कर दिया तो अधिकारियों ने इसे उनके आवास के गेट पर चिपका दिया। अब सुनवाई 18 मई को एनसीडब्ल्यू कार्यालय में निर्धारित है।