बिग ब्रेकिंग : दिल्ली विधानसभा में मिली गुप्त सुरँग, स्वतंत्रता सेनानियों की आवाजाही का महत्वपूर्ण रस्ता हुआ करती थी ये सुरँग, समृद्ध इतिहास को अपने अंदर समेटे हुए ये सुरँग कैसी दिखती है, लिंक पर क्लिक करें और देखे सुरँग की तस्वीरे

Big Breaking: Secret tunnel found in Delhi Assembly, used to be an important route for the movement of freedom fighters, how does this tunnel look like, with rich history inside it, click on the link

गुरुवार विधानसभा मे सुरँग जैसी संरचना मिलने से सनसनी फैल गयी। कहा जा रहा है कि ये सुरँग विधानसभा को सीधे लाल किले से जोड़ती है,और सम्भव है कि स्वतंत्रता सेनानियों की आवाजाही के लिए इस सुरंग का इस्तेमाल किया जाता हो।विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल ने मीडिया को बताया कि जब मैं 1993 में विधायक बना था तब यह अफवाह उड़ी थी कि विधानसभा में एक सुरंग है जो लालकिले तक जाती है,तब इतिहास की खोज करने की बहुत कोशिश की गई लेकिन कुछ स्पष्ट नही हो पाया था।"परंतु अब हमें सुरँग का मुंह मिल गया है लेकिन फ़िलहाल इस सुरंग को ज़्यादा नही खोदा जा रहा है क्योंकि मेट्रो परियोजना और सीवर स्थापना के कारण सुरँग के ज़्यादातर रास्ते नष्ट हो गए होंगे।


स्पीकर राम निवास गोयल ने कहा कि जिस भवन में अभी दिल्ली विधानसभा है उसका इस्तेमाल 1912 में राजधानी को कोलकाता से दिल्ली स्थानांतरित करने के बाद केंद्रीय विधानसभा के रूप में किया गया था बाद में 1926 में एक अदालत में बदल दिया गया जिसके बाद इस सुरंग का इस्तेमाल स्वतंत्रता सेनानियों को अदालत में लाने के लिए किया जाता था।उन्होंने आगे ये भी कहा हम सभी यहां फांसी के कमरे की मौजूदगी के बारे में तो जानते ही थे लेकिन कभी इसे खोला नही था।अब आजादी के 75 साल बाद जब उस कमरे को खोला और निरीक्षण किया गया तब सुरँग का पता चला,हम उस कमरे को स्वतंत्रता सेनानियों के मंदिर में बदलना चाहते हैं ताकि उन्हें श्रद्धांजलि दी जा सके।अगले साल इस कमरे को स्वतंत्रता दिवस पर पर्यटकों के लिए भी खोले जाने का इरादा है हम इस महत्वपूर्ण इतिहास को पुनर्निर्मित करने का इरादा रखते है।ये कमरा स्वतंत्रता संग्राम के लिहाज से बहुत समृद्ध इतिहास अपने अंदर समेटे हुए है।