बिग ब्रेकिंगः बांग्लादेश में एक और हिन्दु युवक की हत्या! 10 दिन में तीसरी बड़ी वारदात, गोली मारकर बोला आरोपी- मैं मजाक कर...
नई दिल्ली। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं, जिसके चलते वहां रहने वाले हिन्दुओं में दहशत का माहौल बना हुआ है। खबरों के मुताबिक यहां एक और हिन्दु युवक की हत्या कर दी गई है। 10 दिन में यह तीसरी घटना है। भालुका उपजिला स्थित एक गारमेंट फैक्ट्री के भीतर सुरक्षा ड्यूटी के दौरान हिंदू समुदाय से ताल्लुक रखने वाले अंसार सदस्य बजेंद्र बिस्वास की गोली लगने से मौत हो गई। इस मामले में उनके ही साथी नोमान मिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना ऐसे समय पर हुई है, जब देश में हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। यह वारदात सोमवार की शाम करीब 6ः45 बजे मेहराबारी इलाके में स्थित सुल्ताना स्वेटर्स लिमिटेड (लाबीब ग्रुप) के अंदर हुई। पुलिस के मुताबिक बजेंद्र बिस्वास और नोमान मिया, दोनों फैक्ट्री परिसर के भीतर बने अंसार बैरक में तैनात थे। बातचीत के दौरान नोमान ने सरकारी तौर पर जारी शॉटगन को मजाक में बजेंद्र की ओर तान दिया। इसी दौरान अचानक गोली चल गई, जो बजेंद्र की बाईं जांघ में जा लगी। उन्हें तुरंत भालुका उपजिला स्वास्थ्य परिसर ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हालांकि जिस तरह से बांग्लादेश में हिंदुओं पर लगातार हमले हो रहे हैं, इस मामले को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं कि क्या मजाक में गोली चली या इसके पीछे कोई साजिश थी। मृतक बजेंद्र बिस्वास सिलहट सदर के कादिरपुर गांव के रहने वाले थे और अपने परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य बताए जा रहे हैं। वहीं आरोपी नोमान सुनामगंज जिले के ताहेरपुर थाना क्षेत्र का निवासी है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर सरकारी शॉटगन जब्त कर ली है और हत्या का मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।