Awaaz24x7-government

Big Breaking: यूपी के गोंडा में बड़ा रेल हादसा! चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 8-10 डिब्बे पटरी से उतरे, 2 लोगों की मौत की खबर

Big Breaking: Major train accident in Gonda, UP! 8-10 coaches of Chandigarh-Dibrugarh Express derailed, news of 2 deaths

गोंडा। यूपी के गोंडा में आज गुरूवार को एक बड़ा रेला हादसा हो गया। यहां गोंडा-गोरखपुर रेलमार्ग पर मोतींगज के पास चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई जबकि कई लोगों के घायल होने की जानकारी है। रेलवे व पुलिस फोर्स मौकें पर पहुंच गई है। 15904 नंबर गाड़ी चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस चंडीगढ़ से गोरखपुर जा रही थी। हादसा मोतीगंज थाना क्षेत्र के पिकौरा गांव के पास हुआ। पौने तीन बजे के करीब 8-10 डिब्बे बेपटरी हुए। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लिया है और उन्होंने अधिकारियों को मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं और घायलों को समुचित उपचार दिए जाने के लिए भी कहा है। असम के सीएम डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा को उत्तर प्रदेश में डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है। वे स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं और असम सरकार संबंधित अधिकारियों के संपर्क में है। वहीं, पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में 15904 डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना के संबंध में हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।