Big Breaking: राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम शुरू! इग्नू में पहली बार उपलब्ध होगा तीन विषयों के साथ स्नातक कार्यक्रम

Big Breaking: Four-year undergraduate program started under National Education Policy 2020! Undergraduate program with three subjects will be available for the first time in IGNOU

देहरादून। इग्नू ने शैक्षणिक सत्र जनवरी 2024 से चार वर्षीय  (3+1) स्नातक डिग्री कार्यक्रम शुरू कर दिया है।छात्रों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत चार वर्षीय स्नातक डिग्री कार्यक्रमों में पढाई का मौका मिलेगा।इसमें छात्रों को मल्टीपल एंट्री-एग्जिट का मौका मिलेगा अर्थात एक साल के बाद प्रमाणपत्र, दो साल के बाद डिप्लोमा, तीन साल के बाद डिग्री और चार वर्ष के बाद ओनर्स (रिसर्च) की डिग्री मिलेगी। यूजीसी अध्यक्ष प्रोफेसर एम जगदीश कुमार ने हालही में इग्नू के चार वर्षीय स्नातक डिग्री कार्यक्रमों को लांच किया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत इन  चार वर्षीय स्नातक डिग्री प्रोग्राम में छात्रों को पढाई के साथ-साथ कौशल विकास के बारे में भी जानने का मौका मिलेगा।  
इग्नू क्षेत्रीय केंद्र देहरादून  के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अनिल कुमार डिमरी ने कार्यक्रमों की रूपरेखा के बारे में संक्षेप में बताया कि इग्नू में जनवरी 2024 सत्र से  राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप स्नातक के 17 प्रोग्राम में चार वर्षीय डिग्री कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं। चार वर्षीय स्नातक डिग्री प्रोग्राम में चार वर्ष में कुल 160 क्रेडिट अर्जित करने होंगे। छात्रों के पास मल्टीप्ल एंट्री-एग्जिट का विकल्प होगा अर्थात एक साल के बाद प्रमाण पत्र, दो साल के बाद डिप्लोमा, तीन साल की पढाई करने पर 120 क्रेडिट के साथ मानविकी में बीए इन मेजर, कॉमर्स में बीकॉम इन मेजर और साइंस स्ट्रीम में बीएससी इन मेजर की डिग्री मिलेगी। वहीं चार साल की पढाई करने वाले छात्रों को 160 क्रेडिट अर्जित करने पर ओनर्स (रिसर्च) की डिग्री मिलेगी। 
इन चार वर्षीय स्नातक डिग्री कार्यक्रमों मेंछात्र एक साथ मेजर डिग्री के साथ दूसरी माइनर डिग्री की पढाई भी कर सकेंगे। दोनों डिग्री के क्रेडिट उनकी मुख्य डिग्री में जुड़ेंगे। सभी छात्रों को अकादमिक बैंक ऑफ़ क्रेडिट का लाभ मिलेगा। इसके अलावा छात्रों को अपनी पसंद के किसी भी विषय की पढाई अन्य विश्वविद्यालय और स्वयं प्लेटफार्म से ऑनलाइन पढाई की भी आज़ादी होगी। 
इग्नू ने जनवरी 2024 सत्र में बीए-जी तथा बीएससी-जी के स्थान पर तीन विषयों के साथ स्नातक कार्यक्रम बीए-एम, बीएससी-एम प्रारम्भ किया है। यह पहली बार हुआ है कि जब इग्नू में तीन विषयों के साथ स्नातक कार्यक्रम उपलब्ध होंगे। इसका लाभ उन शिक्षार्थियोंको मिलेगा जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी  कर रहे हैं अथवा अध्यापन क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं।
गौर करने वाली बात ये है कि एक साल में प्रमाण पत्र, दो में डिप्लोमा, तीन में मेजर तो चौथे साल में ओनर्स (रिसर्च) की डिग्री मिलेगी। स्नातक के छात्र पहली बार मेजर डिग्री प्रोग्राम के साथ माइनर डिग्री  की पढाई भी कर सकेंगे। ऐसा पहली बार हुआ है कि जब इग्नू में तीन विषयों के साथ स्नातक कार्यक्रम उपलब्ध होंगे।