Awaaz24x7-government

Big Breaking: आरपार के मूड में किसान! शंभू बाॅर्डर पर तनातनी का माहौल, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

Big Breaking: Farmers in a desperate mood! Tension prevailed at Shambhu border, police fired tear gas shells

नई दिल्ली। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शंभू बाॅर्डर पर डटे किसान अब आरपार की लड़ाई के मूड में नजर आ रहे हैं। किसान दिल्ली की तरफ कूच करने की कोशिश कर रहे हैं। किसान आंदोलन में शामिल 14 हजार किसान अपने 1200 ट्रैक्टरों के साथ शंभू बॉर्डर क्रॉस करना चाह रहे हैं। इसे देखते हुए शंभू और खनौरी बॉर्डर पर स्पेशल अलर्ट है। पंजाब के डीजीपी ने सभी रेंज के एडीजी, आईजीपी और डीआईजी को पत्र लिखकर कहा है कि वे किसी भी हालत में भारी वाहन जैसे पोकलेन, जेसीबी, टिपर और हाइड्रा को पंजाब-हरियाणा की खनौरी और शंभू बॉर्डर की तरफ आगे न बढ़ने दें। इधर कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा के साथ मीटिंग करने के बाद किसान नेताओं ने आपस में मीटिंग करनी शुरू कर दी है। कहा जा रहा है कि इस मीटिंग के खत्म होने तक किसान आगे नहीं बढ़ेंगे। वहीं, दूसरी तरफ शंभू बॉर्डर पर पुलिस और सुरक्षाबलों ने सख्ती भी बढ़ा दी है।