Awaaz24x7-government

Big Breaking: केन्द्र ने बुलाई सर्वदलीय बैठक! मुद्दा था मानसून सत्र, सुर्खियां बन गई पार्टियों की मांगे

Big Breaking: Center called all-party meeting! The issue was monsoon session, demands of parties became headlines

नई दिल्ली। आज रविवार को केन्द्र सरकार ने संसद भवन में सर्वदलीय बैठक बुलाई। इस दौरान बैठक में विभिन्न पार्टियों के नेता पहुंचे। बैठक का मुख्य मुद्दा आगामी मानसून सत्र में सहमति बनाना था, लेकिन बैठक के दौरान कई पार्टियों ने सरकार के सामने ऐसे मुद्दे उठाए कि यह मानसून सत्र से ज्यादा पार्टियों की मांगें सुर्खियां बन गई हैं। गौरतलब है कि सर्वदलीय बैठक में वाईएसआरसीपी ने आंध्र प्रदेश के लिए विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बैठक के बाद सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि 'रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में आज हुई सर्वदलीय बैठक में जेडीयू नेता ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की। वाईएसआरसीपी नेता ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की। हैरानी की बात यह है कि टीडीपी नेता इस मामले पर चुप रहे।' बैठक में बीजू जनता दल ने भी राज्य को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग रखी। जयराम रमेश ने दावा किया कि बैठक के दौरान बीजद ने सरकार को याद दिलाया कि भाजपा ने 2014 के घोषणा पत्र में ओडिशा को विशेष राज्य का दर्जा देने का एलान किया था। बैठक के बाद बीजद सांसद डॉ. सस्मित पात्रा ने कहा कि बीजू जनता दल (बीजेडी) की ओर से हमने सर्वदलीय बैठक में कई मांगें रखी हैं। वाईएसआरसीपी सांसद विजय साई रेड्डी ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में वाईएसआरसीपी ने आठ मुद्दे उठाए हैं। समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने उत्तर प्रदेश में कांवड़ मार्ग पर खाद्य पदार्थों की दुकानों पर नामपट्टिकाओं का मुद्दा उठाया।