Awaaz24x7-government

Big Breaking: स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट का मामला! गिरफ्तार होंगे केजरीवाल के पीए बिभव, तलाश में जुटीं पुलिस की 10 टीमें

Big Breaking: Case of assault on Swati Maliwal! Kejriwal's PA Bibhav will be arrested, 10 police teams engaged in search

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के पीए बिभव कुमार के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। ऐसे में बिभव कुमार की मुश्किलें बढ़नी तय हैं। एफआईआर में बिभव पर कई गंभीर आरोप लगे हैं, मारपीट से लेकर गाली-गलौज तक का जिक्र किया गया है। पुलिस ने जांच और बिभव की तलाशी के लिए 10 टीमें भी बना डाली हैं। खबरों के मुताबिक दिल्ली पुलिस की टीम देर रात विभव कुमार के घर पहुंची जहां वो नहीं मिले। घर पर उनकी पत्नी मौजूद थीं। दूसरी तरफ राष्ट्रीय महिला आयोग ने आज शुक्रवार को बिभव को सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है। उनकी तरफ से मामले का खुद ही संज्ञान लिया गया है। पुलिस अब पूरे घटना की टाइमलाइन बनाकर सीक्वेंस बना रही है। सीक्वेंस के हिसाब पुलिस सीसीटीवी तलाशने की कोशिश करेगी कि विभव कहां हो सकता है। इसके हिसाब से जांच आगे बढ़ेगी। आज महाराष्ट्र में INDIA ब्लॉक की रैली है, पुलिस को शक है कि विभव महाराष्ट्र चला गया होगा। पुलिस की करीब 10 टीमें पूरे मामले की जांच में जुटी हैं, जिसमें से चार टीमें विभव की लोकेशन का पता लगा रही हैं। इससे पहले पुलिस बीती रात पीड़िता स्वाति मालीवाल को एम्स में मेडिकल जांच के लिए लाई। मालीवाल 4 घंटे तक एम्स में रहीं। रात करीब 11 बजे दिल्ली पुलिस स्वाति मालीवाल को एम्स के ट्रामा सेंटर लाई और रात 3 बजकर 15 मिनट पर स्वाति मालीवाल को एम्स से लेकर वापस उनके घर के लिए निकली।