Awaaz24x7-government

Big Breaking: स्वाति मालीवाल से मारपीट का मामला! फिर सीएम आवास पर पहुंची दिल्ली पुलिस, कब्जे में लिया सीसीटीवी का डीवीआर

Big Breaking: Case of assault on Swati Maliwal! Delhi Police again reached CM residence, seized CCTV DVR

नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के मामले में दिल्ली पुलिस ने अब मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के घर पर जांच शुरू कर दी है। दिल्ली पुलिस रविवार को मुख्यमंत्री आवास के अंदर लैपटॉप और प्रिंटर लेकर पहुंची थी, लेकिन कुछ देर बाद दिल्ली पुलिस की टीम यहां से सीसीटीवी का डीवीआर लेकर अपने साथ बाहर निकली। पुलिस सूत्रों के मुताबिक घटना के वक्त का फुटेज नहीं मिला है और पुलिस ने यह भी कहा है कि अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। पुलिस ने कोर्ट में बताया है कि हमने डीवीआर मांगा और वह पेन ड्राइव में दिया गया, जबकि पूरी फुटेज खाली है। पुलिस ने यह भी कहा कि आईफोन मिला है लेकिन आरोपी पासवर्ड नहीं बता रहा है और उसे फॉर्मेट कर दिया गया है। पुलिस की ओर से कहा गया कि आरोपी घटनास्थल पर मौजूद था। इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने सीसीटीवी से छेड़छाड़ की भी आशंका जताई है। सूत्रों के अनुसार फोन को मुंबई में फॉर्मेट किया गया है, ऐसे में दिल्ली पुलिस बिभव को मुंबई भी लेकर जा सकती है। स्वाति मालीवाल मामले पर बिभव कुमार के पिता का भी बड़ा बयान सामने आया है। बिभव कुमार के पिता महेश्वर राय ने कहा है कि उनका बेटा पिछले 15 सालों से अरविंद केजरीवाल के साथ है और उन्होंने उसके खिलाफ कोई शिकायत नहीं सुनी। महेश्वर राय ने यह भी दावा किया कि बीजेपी बिभव को अरविंद केजरीवाल का साथ छोड़ने की सलाह दे रही है।