Awaaz24x7-government

Big Breaking: आम आदमी पार्टी को मिला नया ठिकाना! केन्द्र सरकार ने अलॉट किया दफ्तर, लुटियंस जोन में इस जगह होगा नया पार्टी मुख्यालय

Big Breaking: Aam Aadmi Party gets a new home! Central government allotted office, new party headquarters will be at this place in Lutyens Zone

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी को केंद्र सरकार ने पार्टी दफ्तर के लिए जगह अलॉट कर दी है। सूत्रों की मानें तो आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय का नया पता अब बंगला नंबर-1, रविशंकर शुक्ला लेन होगा। यहीं से पार्टी की सभी गतिविधियां संचालित होंगी। केंद्र सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद आम आदमी पार्टी को नया कार्यालय अलॉट किया है। कुछ दिन पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार के सामने डेडलाइन तय की थी और जगह देने का निर्देश दिया था। हाई कोर्ट का कहना था कि अब और वक्त नहीं दिया जा सकता है। 25 जुलाई तक इस मामले में फैसला लिया जाए। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी को राउज एवेन्यू में स्थित मौजूदा दफ्तर खाली करने का निर्देश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी को अंतिम मौके के रूप में 10 अगस्त तक का वक्त दिया है। इससे पहले मार्च में सुप्रीम कोर्ट ने आप पार्टी को अपना राउज एवेन्यू दफ्तर खाली करने के लिए 15 जून तक का समय दिया था। यह जमीन दिल्ली हाईकोर्ट को न्यायिक बुनियादी ढांचे के विस्तार के लिए आवंटित की गई थी। केजरीवाल की पार्टी ने अपना राष्ट्रीय कार्यालय खोलने के लिए केंद्र सरकार से जगह दिए जाने का अनुरोध किया था। ये मामला हाईकोर्ट पहुंचा। कोर्ट ने 5 जून को AAP के अनुरोध पर विचार के लिए केंद्र को 6 हफ्तों का वक्त दिया था। हाई कोर्ट का कहना था कि आम आदमी पार्टी अन्य राष्ट्रीय राजनीतिक दलों की तरह दिल्ली में पार्टी कार्यालय के लिए जगह पाने की हकदार है।