Awaaz24x7-government

बेतालघाट गोलीकाण्डः निर्वाचन आयोग का बड़ा एक्शन! थानाध्यक्ष सस्पेंड, सीओ पर बैठाई जांच

Betalghat firing incident: Big action by Election Commission! SHO suspended, inquiry initiated against CO

देहरादून/नैनीताल। बेतालघाट में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान हुए गोलीकाण्ड के मामले में राज्य निर्वाचन आयोग ने बड़ा एक्शन लिया है। इस मामले में निर्वाचन आयोग ने भवाली के पुलिस क्षेत्राधिकारी के खिलाफ विभागीय जांच की कार्रवाई की है। साथ ही बेतालघाट थानाध्यक्ष के खिलाफ सस्पेंड की कार्रवाई करते हुए विभागीय कार्रवाई के लिए उत्तराखंड शासन से संतुति की गई है। बता दें कि विगत 14 अगस्त को बेतालघाट में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान एक प्रत्याशी समर्थक ने प्रतिद्वंदी खेमे पर पिस्टल से फायरिंग कर दी थी। इस दौरान महेंद्र सिंह बिष्ट गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले में पुलिस ने 16 अगस्त को आरोपियों के खिलाफ दर्ज मुकदमे में कार्रवाई करते हुए दीपक सिंह रावत उर्फ लटवाल निवासी चित्रकूट रामनगर, यश भटनागर उर्फ यशु निवासी शिवलालपुर रोनिया रामनगर, वीरेंद्र आर्य उर्फ विक्की निवासी लखनपुर रामनगर, रविंद्र कुमार उर्फ रवि निवासी ढेला पटरानी रामनगर, प्रकाश भट्ट निवासी खुरियाखत्ता बिंदुखत्ता, पंकज पपोला निवासी खुरियाखत्ता बिंदुखत्ता 6 नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया था। साथ ही दो वाहनों को सीज किया था। वहीं अब इस मामले पर राज्य निर्वाचन आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है।