अंकिता भंडारी हत्याकाण्डः उर्मिला सनावर के दावों से गरमाई सियासत! कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने की प्रेसवार्ता, सीबीआई जांच की उठाई मांग

Ankita Bhandari murder case: Urmila Sanawar's claims stir political tensions! Congress state president holds press conference, demands CBI investigation

देहरादून। उत्तराखण्ड का चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकाण्ड मामला एक बार फिर चर्चाओं में है। भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर की दूसरी पत्नी उर्मिला सनावर द्वारा सोशल मीडिया पर आकर तमाम सनसनीखेज दावे किए गए हैं और एक नाम का भी जिक्र किया गया है, जिसके बाद प्रदेशभर में सियासी माहौल गरमाता नजर आ रहा है। मामले को लेकर मंगलवार को उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भी दिल्ली में प्रेसवार्ता कर सुप्रीम कोर्ट के जज की अध्यक्षता में सीबीआई जांच करवाने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार दस दिनों के भीतर अगर सीबीआई जांच की सिफारिश नहीं करती है तो कांग्रेस प्रदेशभर में आंदोलन करेगी। बता दें कि पिछले दिनों उर्मिला सनावर ने अंकिता भंडारी हत्याकाण्ड मामले में ‘गट्टू’ नाम का जिक्र किया था, जिसके बाद से ही हर तरफ गट्टू को लेकर चर्चा होने लगी थी। वहीं हाल ही में उर्मिला सनावर ने ‘गट्टू’ नाम से पर्दा उठाते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता दुष्यंत कुमार गौतम का नाम लिया। उनका वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों में फिर से आक्रोश देखने को मिल रहा है। वहीं अन्य राजनीतिक दल भी इस मामले में भाजपा को घेरने में जुट गए हैं।