अंकिता भंडारी हत्याकाण्डः उर्मिला सनावर ने ‘गट्टू’ नाम से उठाया पर्दा, भाजपा नेता का नाम आने से उत्तराखण्ड की सियासत में आया भूचाल
देहरादून। उत्तराखण्ड के सबसे चर्चित और दर्दनाक हत्याकाण्डों में से एक अंकिता भंडारी मर्डर केस एक बार फिर चर्चाओं में आ गया है। इस मामले को लेकर भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर की दूसरी पत्नी उर्मिला सनावर लगातार सोशल मीडिया पर सनसनीखेज दावे कर रही हैं। अभी हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर लाइव आकर ‘गट्टू’ नाम का जिक्र किया था, जिसके बाद हर तरफ एक ही चर्चा थी कि आखिर ये ‘गट्टू’ है कौन? और प्रदेश का सियासी माहौल भी गरमा गया था। वहीं अब उर्मिला सनावर ने फिर से सोशल मीडिया पर लाइव आकर चौंकाने वाली बातें कहीं हैं, जिसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। उर्मिला सनावर ने लाइव आकर ‘गट्टू’ नाम से पर्दा उठाते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता दुष्यंत कुमार गौतम का नाम लिया है और रिकॉर्डिंग होने का दावा करते हुए कुछ अन्य नाम होने की बात भी कही है। वहीं उर्मिला सनावर ने आरती गौड़ का नाम लेते हुए तमाम गंभीर आरोप लगाए हैं। उर्मिला का कहना है कि ये मुद्दा राजनीति का नहीं, ये मुद्दा एक बेटी का है। वह कह रही हैं जो हिडन आरोपित हैं, वो भी सामने आने चाहिए।
बता दें कि अंकिता भंडारी हत्याकाण्ड मामले ने प्रदेश ही नहीं देशभर को झंकझोर कर रख दिया था। यह मामला न केवल एक युवती की निर्मम हत्या का है, बल्कि इसमें राजनीतिक रसूख, सेक्स रैकेट के आरोप और एक रहस्यमयी ‘वीआईपी’ का एंगल भी जुड़ा हुआ है। हाल ही में इस केस में तब नया मोड आया, जब एक ऑडियो वायरल हुआ और इस वायरल ऑडियो ने पुराने घावों को फिर से कुरेद दिया है। इसमें अभिनेत्री उर्मिला सनावर के आरोप और एक ‘गट्टू’ नाम का जिक्र है। बता दें कि उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के डोभ श्रीकोट की रहने वाली अंकिता भंडारी ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला थाना क्षेत्र और चीला के बीच मौजूद वनंतरा रिज़ॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट थीं। 2022 के सितंबर माह में अंकिता के लापता होने की ख़बर आई और फिर दो दिन बाद चीला नहर से अंकिता का शव बरामद किया गया था। इस हत्याकाण्ड ने पूरे देशभर को हिलाकर रख दिया। मामले में रिजॉर्ट के मालिक पुलकित आर्य, अंकित गुप्ता और सौरभ भास्कर पर आरोप लगे, जिसके बाद उन्हें सजा सुनाई गयी। हांलाकि अंकिता के परिवार ने मौत की सजा की मांग की, लेकिन कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई। वहीं अब एकाएक यह मामला फिर से सुर्खियों में आ गया है और उर्मिला सनावर के दावों ने मामले में सनसनी फैला दी है। हांलाकि आवाज इंडिया किसी भी प्रकार के दावों की पुष्टि नहीं करता है। लेकिन उर्मिला सनावर के दावों के बाद लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है और फिर से अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने की मांग उठने लगी है।