अंकिता भंडारी हत्याकाण्डः उर्मिला सनावर के दावों के बाद सड़कों पर उतरे लोग! कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, नारेबाजी और प्रदर्शन

Ankita Bhandari murder case: Following Urmila Sanawar's claims, people took to the streets! Opposition parties, including the Congress, opened a front against the government, raising slogans and prot

देहरादून। भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर की दूसरी पत्नी उर्मिला सनावर द्वारा सोशल मीडिया पर अंकिता भंडारी हत्याकाण्ड को लेकर किए गए सनसनीखेज दावों के बाद प्रदेश में सियासी माहौल गरमा गया है। इस दौरान विपक्षी पार्टियां भाजपा के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रही हैं। राजधानी देहरादून समेत हल्द्वानी, रामनगर, मसूरी, रुद्रप्रयाग आदि जगहों पर राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों ने प्रदर्शन कर सरकार का पुतला दहन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जिस प्रकार से वीडियो में वीआईपी की बात कही जा रही है। सरकार को पूरे मामले की सीबीआई जांच कर जल्द आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए। कहा कि प्रदेश में बेटियों के खिलाफ लगातार अत्याचार हो रहे हैं, लेकिन भाजपा सरकार केवल ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के नारों तक सीमित रह गई है। कहा कि मामले में शामिल वीआईपी को फांसी की सजा दी जानी चाहिए। बता दें कि उर्मिला सनावर पिछले कुछ दिनों से लगातार सोशल मीडिया पर सनसनीखेज दावे कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने अंकिता भंडारी हत्याकाण्ड मामले में ‘गट्टू’ नाम का जिक्र कर सभी को चौंका दिया था। वहीं उर्मिला सनावर के वीडियो सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। इस दौरान जहां लोग इस वीडियो को ताबड़तोड़ शेयर कर रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया पर बड़ी बहस भी छिड़ी हुई है।