Awaaz24x7-government

ऐसा भीः क्या आप जानते हैं कैसी होगी दुनिया की आखिरी सेल्फी? डराने वाली है AI द्वारा बनाई गई इमेज! जानें क्या है इसका रहस्य

Also like this: Do you know what the world's last selfie will be like? The image created by AI is scary! Know what is its secret

क्या आप जानते हैं दुनिया की आखिरी सेल्फी कैसी होगी? शायद हर किसी का जवाब ‘नहीं’ में होगा। लेकिन ‘एआई’ यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने इसका जवाब दिया है और तस्वीर खींचकर दिखाई है। यूं तो आज के दौर में हर कोई सेल्फी लेकर अपनी यादों को कैमरों में कैद करता है खासतौर पर युवा वर्ग में सैल्फी का खासा उत्साह देखने को मिलता है। लेकिन ‘एआई’ ने दुनिया की आखिरी सेल्फी कैसी होगी ये बता दिया। बता दें कि एआई का इस्तेमाल कई जगहों पर किया जाता है। एक AI DALL-E 2 का इस्तेमाल इमेज जनरेटर के लिए किया जाता है। इस AI से पूछा गया कि धरती की आखिरी सेल्फी कैसी होगी। इसके रिजल्ट काफी ज्यादा अच्छे नहीं थे। इस सवाल पर AI ने कई इमेज को जनरेट किया। ये इमेज तब वायरल हो गए जब Robot Overloards नाम के टिकटॉक अकाउंट से इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया गया।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने जो भी इमेज जनरेट किया था, वो ऐसे सीन्स को दिखा रहे हैं जिसमें चारों ओर तबाही है और लोग हाथ में मोबाइल पकड़े हुए हैं। DALL-E आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम को कहा गया वो लास्ट ली जाने वाली सेल्फी को क्रिएट करें। उसका जो भी मानना है वो वैसी ही सेल्फी तैयार करें जिसे धरती पर आखिरी बार ली जाएगी। गूगल के सर्वर से मिली जानकारी के आधार पर इसने इमेजी की एक सीरीज तैयार की। इसमें विनाशकारी सीन दिखाई गई जहां पर चारों ओर तबाही है और लोगों के पास फोन है। DALL-E आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम ने यूजर के टैक्सट डिस्क्रिप्शन इनपुट्स के बेस्ड पर यूनिक इमेज को जनरेट किया। इस AI सिस्टम ने 12-बिलियन पैरामीटर वर्जन GPT-3 का यूज किया। ये एक ऑटोग्रेसिव लैग्वेंज मॉडल है जो डीप लर्निंग का यूज करके व्यक्ति जैसी बातचीत को जनेरट करता है। जबकि इंजीनियर्स ने OpenAI के GPT-3 मॉडल का यूज करके DALL-E को कंस्ट्रक्ट किया था। इससे ये टैक्सट इनपुट के आधार पर इमेज जनरेट करता है।