Awaaz24x7-government

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में बड़ा हादसाः गहरी खाई में गिरा CRPF का बंकर वाहन! 3 जवानों की मौत की खबर, कई घायल

Major accident in Udhampur, Jammu and Kashmir: CRPF bunker vehicle falls into a deep ditch! 3 soldiers reported dead, many injured

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां उधमपुर जिले में आज एक बड़ा हादसा हो गया। यहां सीआरपीएफ का एक बंकर व्हीकल दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा बसंतगढ़ इलाके के कंडवा क्षेत्र में हुआ, जहां सड़क पर अचानक वाहन बेकाबू होने के बाद पलट गया। इस हादसे में तीन जवानों की मौत होने की खबर सामने आई है, जबकि कई जवान घायल बताए जा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और राहत दल मौके पर पहुंचा और घायलों को रेस्क्यू कर बसंतगढ़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इनमें कुछ जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार बंकर वाहन में कुल 23 जवान सवार थे। जैसे ही वाहन कंडवा-बसंतगढ़ मार्ग पर पहुंचा, तो वहां वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों को पता चला तो तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। सभी घायल जवानों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने घटना पर दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर लिखा है ‘उधमपुर के पास एक दुर्घटना में सीआरपीएफ कर्मियों की मृत्यु से दुखी हूं। हम राष्ट्र के प्रति उनकी अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’