अल्मोड़ा बस हादसाः सात की मौत, 12 घायल! पुलिस ने की शिनाख्त, दो घायलों की हालत गंभीर! इलाके में पसरा मातम

Almora bus accident: Seven dead, 12 injured! Police identify the victims; two are in critical condition! The area is in mourning.

अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा जिले में आज मंगलवार सुबह-सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां सल्ट भिकियासैंण क्षेत्र में भिकियासैंण-विनायक रोड पर पहाड़ से रामनगर की ओर जा रही एक यात्री बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जानकारी के अनुसार कुमाऊं ऑनर्स यूनियन लिमिटेड संस्था की बस संख्या यूके 07 पीए 4025 विगत सोमवार को रामनगर से द्वाराहाट नोबाड़ा के लिए चली थी और आज मंगलवार सुबह साढ़े छह बजे बस द्वाराहाट नोबाड़ा से रामनगर के लिए रवाना हुई थी, लेकिन सैलापानी बैंड के समीप बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह बस द्वाराहाट से रामनगर की ओर जा रही थी। इस दुर्घटना में 7 यात्रियों के मौत हो गयी है, जबकि 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें रेफर किया गया है।  इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, प्रशासन, एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर पहुंची हैं, और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त कर ली है और घायलों की जानकारी भी जुटाई है।