पंचतत्व में विलीन हुए अजित दादा! बेटों ने दी मुखाग्नि, बारामती ने नम आंखों से दी विदाई

Ajit Dada merged into the five elements! Sons lit the funeral pyre, Baramati bid a tearful farewell.

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार आज गुरूवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। इस दौरान उनके दोनों बेटों ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी। इससे पहले पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की प्रक्रिया हुई। गौर हो कि, बुधवार 28 जनवरी को महाराष्ट्र के बारामती में हुए प्लेन क्रैश हादसे में डिप्टी सीएम अजित पवार का अचानक निधन हो गया। यह हादसा लैंडिंग की कोशिश करते वक्त हुआ और प्लेन के अंदर बैठे अजित पवार सहित पायलट कैप्टन सुमित कपूर, को.-पायलट शांभवी पाठक, फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली और पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर विदीप जाधव की मौत हो गई। इस घटना ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया और सूबे की राजनीति में एक नया ख़ालीपन आ गया। महाराष्ट्र सरकार ने तीन दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के तहत काम करने वाले एएआईबी हादसे की जांच कर रही है। इसके साथ ही पुलिस ने आकस्मिक मौत की रिपोर्ट का मामला दर्ज किया है। अंतिम संस्कार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष नितिन नवीन, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित कई सीनियर नेता पहुंचे हैं।