उत्तराखण्ड में एआई रील विवाद! पूर्व सीएम हरीश रावत का भाजपा मुख्यालय कूच, पुलिस के साथ तीखी नोकझोंक

AI reel controversy erupts in Uttarakhand! Former CM Harish Rawat marches to BJP headquarters, engages in heated exchange with police

देहरादून। उत्तराखण्ड में एआई रील के मामले को लेकर सियासत लगातार गरमाती जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज वीडियो के विरोध में भाजपा मुख्यालय तक एकांकी मार्च किया। इस दौरान भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उनके साथ पहुंचे। वहीं पूर्व सीएम रावत के एकांकी मार्च को लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट रहा। इस दौरान पुलिस ने उन्हें बैरिकेड लगाकर रोक दिया, जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ तीखी नोकझोंक हो गयी। वहीं हरीश रावत सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। हरीश रावत ने आरोप लगाया कि समाज में झूठ फैलाने के लिए उनका एआई के द्वारा बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर प्रचारित किया। कहा कि भाजपा हमेशा झूठ और फरेब की राजनीति करती है, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। वहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने बेरोजगार युवाओं से कुछ विभागों की भर्ती कराने का वादा किया था, लेकिन यह वादा पूरा नहीं हुआ। सरकारी नौकरी की आस लगाए युवाओं की उम्र पार होती जा रही है। उन्होंने चेताया कि सरकार ने एक माह के अंदर अपने वादे को पूरा करने के लिए आगे नहीं बढ़ी तो 30 जनवरी, 2026 को गांधी पार्क में 24 घंटे का धरना दूंगा।