आस्थाः बाबा केदार की डोली ने धाम को किया प्रस्थान! जयकारों के बीच गर्भ गृह से बाहर लाई गई डोली, हक-हकूकधारियों ने किया श्रृंगार

Aastha: Baba Kedar's palanquin left for Dham! The doli was brought out of the sanctum sanctorum amidst cheers, the right holders did the decoration

ऊखीमठ। उत्तराखण्ड में चारधाम यात्रा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस बीच आज सोमवार को भगवान केदारनाथ की चल उत्सव विग्रह डोली नेे हिमालय स्थित केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान किया। सुबह पूजा अर्चना के बाद डोली को मंदिर के गर्भ गृह से बाहर सभा मंडप में विराजमान लाया, जिसमें हक-हकूकधारियों की ओर से भगवान केदारनाथ की चल उत्सव विग्रह डोली का श्रृंगार किया गया। इस दौरान भगवान केदारनाथ के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। इसके बाद मंदिर की तीन परिक्रमा कर डोली अपने अगले गंतव्य की ओर प्रस्थान किया। सोमवार को डोली गुप्तकाशी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में रात्रित विश्राम करेगी। इसके बार छह मई को फाटा, सात को गुप्तकाशी और नौ  मई को डोली केदारनाथ धाम पहुंचेगी। जबकि 10 मई को भगवान केदारनाथ धाम के कपाट आम श्रद्धालुओं के दर्शनाथ के लिए खोले जाएंगे। वहीं इससे पहले रविवार को ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ की यात्रा को निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए केदारनाथ के अग्रणी क्षेत्रपाल के रुप में पूजे जाने वाले भगवान भैंरवनाथ की पूजा अर्चना की गई। ऊखीमठ में देर सांय तक चली पूजा अर्चना में भैंरवनाथ की अष्टादश आरती उतारी गई। भैंरवनाथ की विशेष पूजा अर्चना के साथ ही केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।