Awaaz24x7-government

बड़ी पहलः ऑस्ट्रेलिया में अब बच्चे नहीं चला सकेंगे सोशल मीडिया! फेसबुक, इंस्टा, यूट्यूब सब बैन, ऐसा करने वाला दुनिया का पहला देश बना

A major initiative: Children in Australia will no longer be able to use social media! Facebook, Instagram, and YouTube are all banned, making Australia the first country to do so.

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने आज बुधवार, 10 दिसंबर को सोशल मीडिया को लेकर एक बड़ा और सख्त फैसला कर दिया है। यहां अब 16 साल से कम उम्र के बच्चे टिकटॉक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसी ऐप्स इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। ऐसा करने वाला ऑस्ट्रेलिया दुनिया का पहला देश बन गया है और अब पूरी दुनिया की नजर है कि ये प्रयोग कितना कामयाब रहता है। बता दें कि इस फैसले की नींव नवंबर 2024 में संसद में पारित कानून से पड़ी थी। दिलचस्प बात यह है कि इसमें न तो बच्चों को सजा दी जाएगी और न ही माता-पिता को। असली जिम्मेदारी कंपनियों पर डाली गई है। अगर प्लेटफॉर्म यह साबित नहीं कर पाते कि यूजर की उम्र कम से कम 16 साल है, तो उन पर करीब 49.5 मिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर यानी लगभग 295 करोड़ रुपये का भारी जुर्माना लगाया जा सकता है। गौरतलब है कि बच्चों पर सोशल मीडिया के बढ़ते असर ने दुनिया भर की सरकारों की नींद उड़ा दी है। नींद, पढ़ाई और मानसिक सेहत पर पड़ रहे असर ने कई देशों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया का यह कदम बाकी देशों के लिए एक तरह से रोडमैप बन सकता है और आने वाले वक्त में कई देश इसी राह पर चलते नजर आ सकते हैं। खबरों के मुताबिक ऑस्ट्रिेलिया में बैन लगाने के पीछे का मकसद 16 साल से कम उम्र के बच्चों को लत लगाने वाले एल्गोरिदम, ऑनलाइन फ्रॉड और साइबरबुलिंग से बचाना है। दुनिया का कोई भी देश अब तक इतने बड़े पैमाने पर ऐसा कानून नहीं लाया है। ऐसे में दूसरे देशों के कानून बनाने वाले भी ऑस्ट्रेलिया के इस कदम पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। खबरों के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया में 10 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बैन लगा है। ये प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम, फेसबुक, थ्रेड्स, स्नैपचैट, यूट्यूब, टिकटॉक, किक, रेडिट, ट्विच और एक्स हैं।