सितारगंज : कोरोना काल के मद्देनज़र रामलीला होगी ऑनलाइन

कोरोनाकाल में होने वाली रामलीला का मंचन को लेकर कमेटी व कलाकारों में मायूसी देखने को मिली। एक माह पहले से की जा रही रामलीला की तैयारी में कलाकारों द्वारा की जा रही रिहर्सल शुरू हो गयी है। सभी कलाकार व रामलीला कमेटी के लोगो हर साल की तरह अपनी तैयारियों में लगे है तो वंही रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सिंटू गुम्बर ने बताया कि कोरोनाकाल में प्रशासन द्वारा रामलीला की परमिशन अभी तक नही दी है जिसको लेकर उन्होंने खेद प्रकट करते हुए क्षेत्रवासियों को ऑनलाइन रामलीला दिखाने की बात कह रहे है। रिहर्सल कर रहे कलाकारों ने बताया कि रामलीला का मंचन न होने पर मायूसी जतायी है।