राज्य सरकार व एनएच 74 को हाईकोर्ट के निर्देश,बाईपास का निर्माण दिसम्बर के अंत तक या जनवरी 2020 में करें पूरा

 एनएच 74 के गदरपुर में बाईपास निर्माण के मामले में  उत्तराखंड हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए राज्य सरकार और एनएच को निर्देश दिए हैं कि बाईपास का निर्माण इसी साल दिसम्बर के अंत तक या जनवरी 2020 में पूरा करें।मामले को सुनने के बाद खण्डपीठ ने जनहित याचिका को निस्तारित कर दिया है।दायर की गई याचिका के अनुसार एनएच 74 में गदपुर ऊधम सिंह नगर में बाईपास का निर्माण कार्य प्रस्तावित था, परन्तु अभी तक एनएच द्वारा यह कार्य  पूरा नही किया गया ।निर्माण कार्य पूरा नही होने से आमजन को परेशानियां हो रही है । बाईपास का निर्माण कार्य शीघ्र करने के लिए उन्होंने एनएच व सरकार को प्रत्यावेदन दिए जिस पर कोई कार्यवाही नही हुई,जिसके निर्माण कार्य पूरा करने के लिए उन्होंने हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की। मामले को सुनने के बाद खण्डपीठ ने जनहित याचिका को निस्तारित करते हुए राज्य सरकार व एनएच 74 को निर्देश दिए है, कि वह बाईपास रोड का निर्माण दिसम्बर 2019 और जनवरी 2020 तो पूरा करें।