राजधानी में स्कूल बसों की चैकिंग का अभियान शुरू

राजधानी देहरादून में यातायात पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा लगातार स्कूल बसों की चेकिंग का अभियान शुरू कर दिया है । बता दे कि पिछले दिनों स्कूल बस से गिरकर एक बच्चा घायल हो गया था,इसको लेकर पुलिस विभाग और परिवहन विभाग संयुक्त रूप से अभियान चला रहा है, जिसमें जो भी स्कूल प्रबंधन मानकों का पालन नहीं कर रहे हैं उन पर सख्त कार्यवाही की जाएगी । आरटीओ देहरादून दिनेश चंद्र पथोई ने बताया  कि कुछ दिन पहले हुई घटना हमारे लिए दुर्भाग्य पूर्ण है जिसका विभाग ने संज्ञान लिया है  हमारी दो या तीन टीमें स्कूल को विजिट भी कर चुकी हैं ।गाड़ी के ड्राइवर का भी हमने नम्बर ले लिया है ड्राइवर से हमारी बातचीत हो रही है ,ड्राइवर को नोटिस देकर तफ्तीश के लिए बुलाया गया है, प्रथम दृष्टि स्कूल प्रबंधक का कहना है कि बच्चा खिड़की से नहीं गिरा है बल्कि दरवाजे से गिरा है, जब हमने वाहन को चेक किया तो उसमें रौड लगा हुआ पाया गया। अब जांच का विषय ये है कि यह रौड हादसे से पहले लगा है या बाद में। साथ ही  हमने स्कूल बसों की चेकिंग का अभियान भी शुरू किया है इसमें अलग अलग स्कूलों की बसों को चेक किया जा रहा है और जो भी बस संचालक नियमों का पालन नहीं कर रहा है उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है ।