मोदी के उत्तराखंड दौरे को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट

नरेंद्र मोदी के केदारनाथ दौरे पर मौसम बाधा नहीं बनेगा। 18 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। मौसम विभाग के निदेशक डॉ विक्रम सिंह ने जानकारी दी है कि प्रदेश में अभी अगले 2 दिन पहाड़ी क्षेत्र में हल्की से मध्यम वर्षा होगी लेकिन 18 मई जब प्रधानमंत्री का केदारनाथ धाम का दौरा है उस दिन मौसम सुबह के बाद साफ रहने की उम्मीद है ऐसे में प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर किसी भी तरीके से बहुत ज्यादा कोई दिक्कत नहीं है। आपको बतादें कि पीएम मोदी 18 मई को बद्रीनाथ और केदारनाथ के दर्शन के लिए आ रहे हैं। इसको लेकर शासन प्रशासन की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।