मित्र पुलिस दरोगा पर लगा 10000 रुपये वसूलने के आरोप ,

रुद्रपुर में बिजली विभाग के सीनिअर लाइन मैन राजा राम बिजली के खंभे में चढ़कर काम कर रहे थे ,पब्लिक की आवाजाही रुकवाई गयी थी अचानक दरोगा बाबू आ धमके और खाकी की हनक के चलते जबरन निकलने लगे तभी बिजली पोल से एक पार्ट टूट कर दरोगा बाबू की निजी कार के शीशे में जा लगा और कार का शीशा टूट गया,

राजा राम के अनुसार दरोगा बाबू ने अन्य पुलिस कर्मियों को बुलाकर राजा राम को जबरन पुलिस चौकी ले गए और डरा धमका कर 10000 रुपये वसूल लिए ,

जवाबी कार्यवाही में विद्युत कर्मियों ने नवोदय पॉवर हाउस पर हंगामा काटा और प्रशासन से पुलिस दरोगा द्वारा लिया गया 10000 रुपया वापस करने और दरोगा जी पर कार्यवाही करने की मांग की ।और अगर कार्यवाही नही हुई तो हड़ताल पर जाने की धमकी दी ।