ब्रेकिंग : पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी को पद से निष्कासित करते ही मुसीबत में पड़ गयी कांग्रेस?
16 फ़रवरी को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के निर्देश के बाद पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी को पद से हटा दिया गया जिसके बाद तेलंगाना के राज्यपाल डॉक्टर तमिलिसाई सुंदरराजन को उप-राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार सौप दिया गया है।
पुडुचेरी के उपराज्यपाल पद से हटाए जाने के बाद किरण बेदी का पहला रिएक्शन सामने आया है. बुधवार सुबह किरण बेदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ऑडियो संदेश जारी किया, जिसमें वो अपना एक लेटर पढ़ रही हैं. किरण बेदी ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में संविधान का पालन किया, अब पुडुचेरी यहां के लोगों के हाथ में है।
किरण बेदी ने अपने संदेश में कहा, ‘वो भारत सरकार को शुक्रिया करना चाहती हैं कि उन्होंने पुडुचेरी के उपराज्यपाल के तौर पर काम करने का मौका दिया. जिन्होंने इस दौरान मेरे साथ काम किया, उनका भी मैं शुक्रिया करना चाहती हूं.’किरण बेदी ने अपने संदेश में आगे कहा, ‘टीम राजनिवास ने इस कार्यकाल के दौरान लोगों के लिए काम किया. जो भी हुआ, वो एक पवित्र ड्यूटी थी जिसमें संविधान द्वारा दी गई जिम्मेदारी को निभाया गया. पुडुचेरी का भविष्य काफी शानदार है और अब ये यहां के लोगों के हाथ में है’।
आपको बता दें कि मंगलवार को ही राष्ट्रपति द्वारा किरण बेदी को पुडुचेरी के उपराज्यपाल के पद से कार्यमुक्त कर दिया गया था. जबकि तेलंगाना राज्यपाल को वहां का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. किरण बेदी को 2016 में पुडुचेरी का उपराज्यपाल बनाया गया था।
पुडुचेरी में ये हलचल तब हो रही है, जब कुछ ही वक्त बाद राज्य में विधानसभा का चुनाव होना है. साथ ही बीते दिन ही कांग्रेस के चार विधायकों ने इस्तीफा सौंप दिया था, जिसके बाद कांग्रेस की राज्य सरकार अल्पमत में आ गई।सत्तारुढ़ कांग्रेस के चार सदस्य पार्टी से इस्तीफ़ा दे चुके हैं जबकि एक को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण निष्कासित किया जा चुका है।