बीजेपी नेता की बढ़ सकती है मुश्किलें

राजधानी दून के हाईप्रोफाइल मीटू मामले में फसे संजय कुमार पर अब पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है।एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि पहले उनके ऊपर 376 का मुकदमा दर्ज करने की कवायद चल रही थी,परंतु हालिया स्थिति को देखते हुए जांच पूरी कर ली गई है ।आज जो मामला उन पर बन रहा है वह धारा 354 और 504 और 506 का बन रहा है जो केवल छेड़खानी तक ही सीमित है जल्द ही इसमें कार्रवाई कर कोर्ट को भेज दिया जाएगा