नैनीताल: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के बेटे शौर्य डोभाल पहुंचे नैनीताल युवाओं से पलायन रोकने के लिए दिशा और दशा तय करने की करी अपील

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के बेटे शौर्य डोभाल प्रशासनिक अकादमी नैनीताल पहुंचे। एटीआई में उन्होंने प्रशासननिक अधिकारियों के साथ अपने अनुभव सांझा किए। पत्रकार वार्ता करते हुए उन्होंने कहा राज्य के युवाओं में प्रतिभाओ की कमी नही है। युवाओं को आगे आकर राज्य व देश की उन्नति, तरक्की के लिए कार्य करना होगा। देश के युवा में बदलाव लाने की ताकत है। मेक इन इंडिया जैसे कार्यक्रमों में युवाओं को बढ़ चढ़कर भागीदारी करनी होगी। साथ ही राज्य सरकार को भी राज्यों, गाँवो और शहरों के लिए अलग से नई रणनीति बनाकर युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने होंगे। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि युवाओं को भी आगे आकर अपनी दिशा और दशा तय करनी होगी तभी राज्य से पलायन पर अंकुश लग सकेगा। शौर्य डोभाल ने राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा सूबे के मुख्यमंत्री ने प्रदेश तरक्की और खुशहाली के लिए विभिन्न योजनाओं और नीतियों में सुधार करते हुए अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का काम किया है।